एटीएम वाली गली, पानी से लबालब भरी

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर,चंद्रकांत दीक्षित। निगोही नगर पंचायत में हमजापुर चौराहे से स्टेटबैंक एटीएम वाली सड़क जरा सी बरसात में फिटों पानी से डूब गयी है इस जलभराव से सड़क के किनारे की बस्ती टापू सी नजर आने लगी है दरअसल नालियों के मुकाबले सड़क नीची होने के कारण और नियमित सफाई न होने से पानी , कीचड़ पास नही हो रहा है इसी कारण पानी , गंदगी भरी हुई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बस्ती एवं इस रास्ते से गुजरने वाले लोग इसी घुटनों भरे पानी से निकलने को मजबूर हैं नगर पंचायत को कई बार इसके लिए आगाह करने के बाद भी उसके कानों में जूँ नही रेंगी है आपत्तियों के बाद नयी नगर पंचायत में अभी २ उत्तर प्रदेश सरकार की केबिनेट ने निकटवर्ती पैदापुर गांव को भी शामिल कर और विस्तृत करने का आदेश जारी किया है।

पता नही नयी नगर पंचायत जब स्थानीय निगोही की सफाई , जलभराव आदि व्यवस्था में अक्षम है कैसे विस्तारित नगर को स्वच्छ प्रशासन व्यवस्था दे पायेगी ? इसी बस्ती / गली के निवासी आर एन सिंह , मा० बालकराम यादव , दीपू , शुभनेश का कहना है यह समस्या भरी बरसात में तो बनी ही रहती है सामान्य दिनों में यहाँ को निवासियों को इससे दो चार होना पड़ रहा है।