Lucknow, Beforeprint : इस बार अयोध्या दीपोत्सव (Deepotsav 2022) मतलब 22 अक्टूबर को PM Narendra Modi की अगवानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। एसपीजी ने सुरक्षा को लेकर प्लान फाइनल कर लिया है।
सीएम Yogi Adityanath ने भी ट्विटर पर रामनगरी अयोध्या के भव्य दीपोत्सव में आमंत्रण का संदेश भी दे दिया है। सीएम की डीपी में दीपोत्सव 2022 का लोगो जैसे ही लगाया, उनके प्रशंसक उनका अनुसरण भी करने लगे। रामनगरी में दीपोत्सव को अत्यंत भव्यता से मनाए जाने की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वत: स्फूर्त भाव से ट्विटर पर अपने अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव का लोगो लगा दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय और उत्तर प्रदेश सरकार के सभी ट्विटर अकाउंट पर दीपोत्सव का लोगो प्रदर्शित हो रहा है। जिससे कि इस बार दीपोत्सव-2022 का माहौल को भी नया आयाम मिल गया है। दीपोत्सव 2022 के लोगो से सुसज्जित अपने ट्विटर अकाउंट पर योगी आदित्यनाथ ने लिखा- “श्री अयोध्या जी तैयार हैं, भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए… आप सभी का स्वागत है। जय श्री राम! “उनके इस आमंत्रण भरे संदेश के साथ दीपक का चित्र भी लगा है।
अयोध्या में दीपोत्सव-2022 के प्रकाश की निराली छटा को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 23 अक्टूबर को अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश सरकार के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को असंख्य दीपमालाओं से होने वाले ‘अवधपुरी’ के श्रृंगार के नयनाभिराम दृश्य का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया है।