अयोध्या : राम जन्मभूमि के पास से संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Local news उत्तर प्रदेश

अयोध्या/बीपी प्रतिनिधि। धर्म नगरी अयोध्या में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को राम जन्मभूमि के पास से गिरफ्तार किया गया है। युवक के पास बांग्लादेश से भारत आने का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला है। उसके पास एक ही नम्बर के दो आधार कार्ड अलग-अलग पते के बरामद हुए हैं।

उसके पास से एक धार्मिक पुस्तक भी बरामद हुई है, धार्मिक पुस्तक बांग्ला भाषा में है। युवक को धोखाधड़ी कर भारत में रहने का दोषी पाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक को रामनगरी के यलो जोन क्षेत्र में राजघाट के पास से पकड़ा गया है। पुलिस सहित खुफिया एजेंसियों ने युवक से पूछताछ की है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पूछताछ में पुलिस ने पाया कि वह लगभग 17 वर्षों से भारत में रह रहा था और भारत आने का कोई भी वैध कागज आरोपी के पास नहीं था। गिरफ्तार युवक अविनाश चंद्र दास बांग्लादेश के चरहोगला मेहंदीगंज वारिसलका रहने वाला है, लेकिन उसके पास से मिले आधार कार्डों में एक पर दिल्ली के कटिया बाबा आश्रम डेरी लिबासपुर और दूसरे पर वृंदावन का पता अंकित है।

यह भी पढ़ें…

पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह करीब 16-17 साल पहले छुप-छुपाकर बांग्लादेश से भारत आया था। पहले वह दिल्ली के कतिया बाबा आश्रम में रहा। मथुरा में भी काफी समय तक वह एक मंदिर में रहा था जहां पर उसके रहने की पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने की।