स्टेट डेस्क/लखनऊ : देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज स्पेशल ट्रेन से राम नगरी अयोध्या पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी एम ऊषा नायडू भी थीं. रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति का भव्य स्वागत हुआ फिर उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे। यहां पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया फिर प्रजेंटेशन के माध्यम से मंदिर निर्माण की जानकारी ली। रामलला के दर्शन के बाद वह हनुमानगढ़ी पहुंचे। हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार पर ही उनका वैदिक मंत्रोचारों के साथ स्वागत हुआ।
फिर उपराष्ट्रपति का काफिला सीधे सरयू तट पहुंचा। जहां उन्होंने मां सरयू की पूजा-अर्चना के बाद आरती उतारी। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर रामजन्मभूमि परिसर को भव्यता पूर्वक सजाया गया है। दर्शन मार्ग पर उपराष्ट्रपति के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया था. उन्हें राममंदिर का मॉडल स्मृति चिह्न के रूप में दिया गया। रामलला के पुजारियों द्वारा उपराष्ट्रपति को विधिवत पूजन-अर्चन भी करवाया गया।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी अयोध्या यात्रा और श्री रामजन्मभूमि के दिव्य दर्शन – आज मेरी वर्षों की प्रतीक्षा पूर्ण हुई. मुझे विश्वास है कि मेरी तरह देश के लाखों श्रद्धालु नागरिक भी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस तीर्थयात्रा ने, मुझे अपने संस्कारों, अपनी महान संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिला। अयोध्या में श्री राम मंदिर का पुनर्निर्माण भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है, यह प्रतीक है राम के आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक लोक हितकारी न्यायपूर्ण शासन व्यवस्था जो सभी के लिए शांति, न्याय और समानता सुनिश्चित करती है।
यह भी पढ़े..