स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : बुधवार रात को रूपईडीहा कस्बे में स्थित लोहे की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। नानपारा से आए दमकल वाहन ने आग बुझाने की कोशिश की और काबू न मिलने पर नेपाल के दमकल वाहन से आग बुझाया गया। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है।
कस्बे में रामलीला चौराहे पर पवन गुप्ता पुत्र नकछेद गुप्ता लोहे की दुकान का संचालन करते हैं। पास में ही व्यापारी का आवास भी है। कल रात को व्यवसाई दुकान बंद कर घर चला गया और रात नौ बजे के बाद दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, नानापारा तहसील से दमकल वाहन आग बुझाने के लिया पहुंचा। सभी ने मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास किया।
परन्तु सफलता नहीं मिल सकी। रूपईडीहा एसएसबी और पुलिस ने नेपाल पुलिस प्रशासन से संपर्क किया। नेपाल सशस्त्र बल के जमुनहा चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दमकल वाहन नेपाल से मंगवाया। भारत और नेपाल के दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े…