बहराइच/बीपी प्रतिनिधि। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों मतदान जारी है। इस दौरान बहराइच जिले की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक 37.25 फीसदी मतदान हो चुका है।
दोपहर एक बजे तक बलहा में 36.00 प्रतिशत, नानपारा में 37.11 प्रतिशत, मटेरा में 35.1 प्रतिशत, महसी में 43.00 प्रतिशत, बहराइच में 39.96 प्रतिशत, पयागपुर में 35.00 प्रतिशत तथा कैसरगंज में 45.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस प्रकार अपरान्ह 01ः00 बजे तक जनपद का औसत मतदान 37.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सीएम योगी ने जनता से मतदान की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है। अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। अतः संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान…’
यह भी पढ़ें…