बंडा/शाहजहांपुर/चन्दरक्रान्त दीक्षित। नगर के बाबा चरनदास मोहल्ले के रहने वाले एक युवक की उत्तराखंड में अचानक तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई। युवक रामनगर की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। युवक का शव देर शाम घर लाया गया जहां परिवार में चीख पुकार मच गई। 38 वर्षीय प्रमोद कश्यप अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सात साल से उत्तराखंड के जिला नैनीताल के रामनगर में एक प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे हैं।
करीब एक महीने पहले प्रमोद किसी काम से बंडा अपने घर आये थे । इसके बाद वह वापस रामनगर चले गए। परिजनों के मुताबिक बुधवार सुबह करीब तीन बजे अचानक प्रमोद की तबियत खराब हो गई आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया। प्रमोद की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी घर में कोहराम मच गया। प्रमोद की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। मृतक प्रमोद के घर मे मां, पत्नी तथा डेढ़ साल की बेटी सौम्या है, जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक प्रमोद की कमाई से ही परिवार की गुजर बसर होती थी। अब प्रमोद के मृत्यु के बाद परिवार को भरण पोषण की चिंता सताने लगी है। पोस्टमार्टम के उत्तराखंड के रामनगर से मृतक प्रमोद का शव देर शाम घर लाया गया । जहां मृतक के शव को देखने के लिए मोहल्ले वालों की भारी भीड़ जुट रही। शव को देखते ही मृतक की पत्नी चीख चीख कर रोने लगी वहीं मोहल्ले वालों की आंखें नम थी।