बाराबंकी : खड़े ट्रक से टकराई कार, दो मासूम बच्चों सहित छह की मौत

Local news उत्तर प्रदेश

बाराबंकी/बीपी प्रतिनिधि। जिले के कोतवाली रामसनेही घाट अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बुधवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी व उनके दो मासूम बच्चों सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार की सुबह करीब तीन बजे कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर नारायणपुर मोड़ के पास हुआ। रुदौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर मजरे हयात नगर थाना रुदौली जनपद अयोध्या निवासी 35 वर्षीय अजय वर्मा गुजरात के सूरत शहर में अपना खुद का व्यवसाय करते थे। मंगलवार को वह अपनी 28 वर्षीय पत्नी सपना, नौ वर्षीय बेटे यश, छह वर्षीय बेटे आयांश, 35 वर्षीय अजय यादव पुत्र वंशीलाल और 26 वर्षीय राम जनम के साथ मारुति कार से अपने घर लिए निकले थे।

कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र में नरायनपुर मोड़ के पास एक ढाबे पर पहले से रोड पर खड़े कंटेनर ट्रक में उनकी कार पीछे से घुस गयी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना रामसनेहीघाट पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस द्वारा जब तक कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

हादसे के कारण बना सड़क पर खड़ा ट्रक : पति, पत्नी व उनके दो मासूम बच्चों सहित छह लोगो की मौत का सबब आखिरकार रोड पर खड़ा ट्रक ही बन गया। गुजरात से अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे अजय को क्या मालूम था कि उनका यह सफर रोड का नही मौत का है। यह भी नही पता रहा होगा कि उनका परिवार इस तरह से उनके साथ ही दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। हंसीखुशी अजय अपने परिवार वे साथ घर के लिए निकले थे तथा अजय यादव कार को ड्राइव‍ कर रहे थे।

यह भी पढ़ें…

सुबह करीब तीन बजे उनकी कार नारायणपुर गांव के पास बने एक होटल के सामने पहले से खड़े कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे सभी लोगों की मौत हो गई। जो देखता था सभी की आंखे नम हो रही थी। पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकलवाकर सीएचसी भिजवाया। शवों से मिले मोबाइल से घर के नंबर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के परिजनों ने सीएचसी पहुंचकर शवों की शिनाख्त की।