-लाठी-डंडों और तमंचों से लैस हमलावर लगा रहे थे उन्मादी नारे
-पुलिस ने 16 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
-छह आरोपित गिरफ्तार, आइजी और डीएम घटनास्थल पर पहुंचे
कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। नई सड़क पर तीन जून को हुए उपद्रव के बाद शुक्रवार को एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। खास बात यह कि पिछली बार भी जुमा था और इस बार भी वही दिन चुना गया। इस पर भी इत्तेफाक यह कि पिछली घटना के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहर में थे और इस बार शनिवार को प्रधानमंत्री को कानपुर से होकर जालौन जाना है। उनके आगमन से एक दिन पहले बिल्हौर के महाराणा प्रताप नगर में बाइक सवार 60 से अधिक मुस्लिम युवकों ने तीन हिंदू युवकों को घेरकर हमला बोल दिया। हमलावर उन्मादी नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में लाठी-डंडे, राड, चाकू व तमंचे थे। घायल हुए राहुल और प्रथम सगे भाई हैं। उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से राहुल को एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।
मौके पर एक कंपनी पीएसी और क्यूआरटी टीमें तैनात की गई हैं। पुलिस ने 16 को नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छह को गिरफ्तार किया है। बिल्हौर के पंत नगर निवासी मोहर सिंह की पत्नी पार्वती अपने बेटों राहुल और प्रथम कुमार के साथ शुक्रवार की रात एक दुकान में आलू के फिंगर खाने गई थीं। पार्वती ने बताया कि तीनों पैदल लौट रहे थे। वह कुछ आगे निकल चुकी थीं। इसी बीच पांच बाइकों पर सवार लोग उन्मादी नारे लगाते हुए उधर से गुजरे और दोनों बेटों को घेर कर लाठी, डंडे, राड, चाकू और तमंचे की बट से हमला कर दिया। इसमें राहुल को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो हमलावर गाली-गलौज करते हुए भाग निकले।
मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई। राहुल की हालत गंभीर होने के चलते उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात एक तीसरा घायल संदीप पुत्र राम सिंह भी सामने आया। उसका इलाज सीएचसी में चल रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के आगमन के चलते पुलिस सतर्क थी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, मंडलायुक्त डाक्टर राजशेखर, जिलाधिकारी विशाख जी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। इसके बाद जिलाधिकारी बिल्हौर के लिए निकल गए। आइजी प्रशांत कुमार भी जालौन से प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी छोड़ बिल्हौर पहुंच गए। राहुल की मां पार्वती ने किसी भी तरह की रंजिश की बात से इन्कार किया है।
इन्हें किया गया नामजद :
सादान पुत्र नसीम, मोहम्मद जैद पुत्र मोहम्मद हासिम, कासिब खां, दानिश खां, हासिम खां, तामिल खां, कासिब खां, कामिल खां, दाऊद खां, सहनवाज खां, अरबाज खां, सोहेल खां, आरिफ खां, आसिफ खां व हसीन कुरैशी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आइजी रेंज प्रशांत कुमार व जिलाधिकारी विशाख जी मौके पर गए थे। घटनास्थल पर एक कंपनी पीएसी और दो क्यूआरटी तैनात की गई हैं। घायल की हालत खतरे के बाहर है। स्वजन ने रंजिश की बात से इन्कार किया है। छह आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।