भाकियू ने थाना घेरकर किया धरना प्रदर्शन, थानाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश

बंडा/ शाहजहांपुर/बीपी प्रतिनिधि। दिल्ली पुलिस द्वारा किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से नाराज भाकियू टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह धालीवाल के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बंडा थाने का घेराव किया। भाकियू के पदाधिकारियों ने थाने के गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह धालीवाल ने बताया किसानों के हक के लिए लड़ने वाले किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने थाने में बैठाया है किसानों की आवाज उठाने के लिए रोका जा रहा है। इस दौरान भाकियू ने बंडा थानाध्यक्ष मनोज कुमार को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन भी दिया।

ज्ञापन में कहा गया कि किसानों के लिए संघर्ष करने वाले किसानों के लिए आवाज उठाने वाले किसी भी किसान नेता को तंग किया गया तो देश की सभी जेलें भर दी जायेगी।

जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के बाद भाकियू ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान बृजकिशोर मिश्रा, करनैल सिंह, सुखचैन सिंह, करन सिंह, हरीराम , महेश , बलराम, सुनील, ज्ञानेंद्र सिंह, हरद्वारी सिंह, सुधाकर सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।