भीषण गर्मी में राहत के लिए भारत विकास परिषद ने किया शर्बत वितरण

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

अखिलेश मिश्रा/कानपुर। मई माह में गर्मी अपने उफान पर है। इस लिए समाजसेवी संस्थाएं अपने-अपने तरीके से शहरवासियों को राहत देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कडी में आज रविवार को भारत विकास परिषद की रामकृष्ण शाखा ने दक्षिण के केशव मुधवन पार्क में आम लोगों के लिए शर्बत वितरण का आयोजन किया।

इसमें बडी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर गर्मी से राहत लेने का काम किया। दोपहर ग्यारह बजे भारत विकास परिषद के सचिव राजेन्द्र अवस्थी अपनी टीम व सामग्री के साथ केशव मुधबन पार्क पहुंच गये और स्टॉल लगवाकर ठंडा-ठंडा शर्बत वितरण कराना चालू किया। भीषण गर्मी में जैसे ही लोगों ने शीतल शर्बत पिया। सभी प्रसन्न हो गये।

सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने वितरण के दौरान आसपास के मकानों में काम करने वाले मजदूरों को भी जाकर बुलाया और फिर शर्बत पिलाने का काम किया। बातचीत के क्रम में अवस्थी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य ही समाज की सेवा करना है। जिसके तह्त समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहते है। पूर्व में हुए आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसस पहले संस्था ने पक्षियों और जानवरों के लिए पेयजल व्यवस्था की थी।

यह भी पढ़ें…

जनमानस के लिए पौशाला खुलवाने का कार्य भी निरंतर जारी है। अत्याधिक भीड वाले स्थानों पर वाटर कूलर भी संस्था लगवा रही है। शर्बत वितरण के दौरान ज्ञानेन्द्र शर्मा, राकेश द्विवेदी, सीबी श्रीवास्तव, श्यामबिहारी शर्मा, जयराम दूबे, चन्द्रभूषण मिश्रा, बीकेदीक्षित, बीकेबाजपेयी, पीके त्रिपाठी, सुशील चन्द्र खरे व एलके बाजपेयी खासतौर से मौजूद थे।