Big Breaking : डिप्टी डायरेक्टर मुद्रिका पाठक पर कार्रवाई होना तैयार

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur, Bhupendra Singh : भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी खेल सचिव और मंडलायुक्त को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र ग्रीन पार्क स्टेडियम में भाजपा और सपा विधायकों के मैत्री मैच में फ्लड लाइट न जलने के मामले में खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने कमिश्नर राजशेखर को मामले की जांच सौंपी है। इस मामले में खेल मंत्री ने डिप्टी खेल डायरेक्टर मुद्रिका पाठक की ओर से मैच के दौरान इंतजाम ना करने और आधे घंटे विलंब से फ्लड लाइट जलाने के मामले की पूरी जानकारी कमिश्नर से ली। साथ ही विधायकों से गैर जिम्मेदाराना बातचीत करने के मामले को भी संज्ञान में लिया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद मुद्रिका पाठक पर सख्त कार्रवाई मंत्री की ओर से होना तय माना जा रहा है। उधर इस मामले में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी खेल सचिव नवनीत सहगल और मंडलायुक्त राजशेखर को पत्र लिखकर दिया है। विधायक का कहना है कि जब इतने महत्वपूर्ण मैच में इतनी गैर जिम्मेदाराना हरकत करने पर कार्रवाई होनी चाहिए।