बड़ी खबर : भूपेंद्र चौधरी बने यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है। योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने एक जाट नेता को प्रदेश की कमान सौंपी है।

बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पश्चिम के सियासी समीकरणों को साधने के लिए उन्हें अध्यक्ष बनाया है। पश्चिमी यूपी में समाजवादी पार्टी के गठबंधन को कमजोर करने की भी यह रणनीति है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कहा जा रहा था कि पश्चिम में जाट विरादरी बीजेपी से नाराज है, तब भूपेंद्र चौधरी ने ही अहम भूमिका निभाई थी और जब परिणाम आया तो पार्टी को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ।

आरएसएस की पृष्ठभूमि से आने वाले भूपेंद्र चौधरी बीजेपी के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं और अमित शाह के करीबी भी है। भूपेंद्र चौधरी ने विश्व हिंदू परिषद से अपनी राजनीति शुरू की थी. मुरादाबाद के रहने वाले भूपेंद्र चौधरी बीजेपी की जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं। वहीं महामंत्री संगठन सुनील बंसल के भी भूपेंद्र चौधरी काफी करीबी माने जाते हैं। भूपेन्द्र चौधरी बीजेपी से एमएलसी और योगी सरकार में दूसरी बार पंचायती राज मंत्री हैं।