बड़ी खबर : कारगिल पार्क लोगों के लिए 15 अगस्त को फिर से खुलेगा, पार्क में रात में भी घूमा जा सकेगा

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के मोतीझील स्थित कारगिल पार्क लोगों के लिए 15 अगस्त को फिर से खोला जाएगा। निर्माण कार्यों के लिए 1 महीने के लिए पार्क को बंद किया गया है। 4.30 करोड़ रुपए से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। पार्क में युवाओं और बुजुर्गों के लिए अलग जॉगिंग ट्रैक बनाए जा रहे हैं। कमिश्नर ने बताया कि पार्क के अंदर 3 सर्किट में जॉगिंग ट्रैक बनाए जा रहे हैं। पहला सर्किट फास्ट जॉगर के लिए, दूसरा सर्किट धीरे जागिंग करने वालो के लिए व तीसरा सर्किट वृद्ध आयु वर्ग के लिए होगा। 1.80 किमी. का एक जॉगिंग ट्रैक बनाया जा रहा है।

80 परसेंट तक काम पूरा हो चुका है। निरीक्षण में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन मौजूद रहे। कारगिल पार्क में रात में जॉगिंग और घूमा जा सकेगा। पूरे पार्क में एंबिएंट लाइटिंग और पाइप म्यूजिक के लिए जगह-जगह स्पीकर लगाए जा रहे हैं। पूरे पार्क म्यूजिक का आनंद उठा सकेंगे। पार्क में जगह-जगह कुर्सियां और झूले आदि लगाए जा रहे हैं। पूरे पार्क में सीसीटीवी और वाईफाई की व्यवस्था भी रहेगी।

कमिश्नर ने बताया कि 13 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस विशेष क्षण को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त को इस परियोजना के समस्त अवशेष कार्यों को 15 अगस्त तक पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। पार्क में महापुरुषों, क्रांतिकारियों और देश पर मर मिटने वाले जवानों की याद में उनके LED और साइनेज लगाए जाएंगे।