Kanpur, Beforeprint : शहर में केस्को सभी बिजली के मीटर को पोस्टपेड मीटर प्रीपेड करने जा रहा है। इस संदर्भ में केस्को के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि सितंबर माह में दो चरणों में यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसके लिए शहर कों दो भागों में बांटा गया है। सितंबर माह के पहले सप्ताह के आखिर में मीटर बदलने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
इससे पूर्व में केस्को द्वारा 60 हजार पोस्टपेड मीटर बदलने का कार्य किया जा चुका है। इसी साल के जनवरी माह विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण बीच में इस कार्य को रोक दिया गया था। शहर में लगभग 1 लाख 7 हजार पोस्टपेड मीटर लगे हुये थे। जिनमें से बाकी बचे 47 हजार मीटर 15 सितंबर तक बदले जायेंगे।
केस्को ने दो चरणों में 47 हजार उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है। सभी मीटर धारको कों विभाग द्वारा इस संदर्भ में सूचना भेजनें का कार्य पूर्व में किया जा चुका है। पहले चरण में 6 सितंबर से 15 सितंबर के बीच जीरो बैलेंस वाले 16 हजार 820 स्मार्ट पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड मीटर मोड में बदला जाएगा। इसके अनर्गत मंडल प्रथम के अधीनस्थ बिजली घर, आलू मंडी, जरीब चौकी, नवाबगंज खंड के इलाकों कों रखा गया हैं।
दूसरे चरण में बाकी विद्युत उपभोक्ताओं के स्मार्ट पोस्टपेड मीटर को 10 से 15 सितंबर के बीच बदल दिया जायेगा। इसके बाद शहर से स्मार्ट पोस्टपेड मीटरों कों पूरी तरह से हटा दिया जायेगा। इस संदर्भ में केस्को ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है, कि इस कार्य में केस्को का सहयोग करें।
दो सप्ताह में स्मार्ट हों जायेंगे बिजली मीटर
केस्को मीडिया प्रभारी ने बताया कि 15 सितंबर तक सभी मीटर स्मार्ट हों जायेंगे। पोस्टपेड मीटरों कों पूरी तरह से बदला जाएगा। केस्को के वर्तमान में चल रहे 47 हजार पोस्टपेड स्मार्ट मीटरों को इतने कम समय में बदलने का का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि माह सितंबर 22 में प्रीपेड स्मार्ट मीटर मोड के लिए जाना जाएगा।