कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में जांचें शुरू हो गई हैं। विभाग में मंडल की पहली इम्युनो हिस्टोकेमिस्ट्री लैब शुरू हो गई है। ब्रेस्ट कैंसर, ट्यूमर के जो रोगी सर्जरी विभाग में आते हैं, उनकी पंच बायोप्सी कर ली जा रही है। अत्याधुनिक लैब सिस्टम होने की वजह से रोगी की जांच रिपोर्ट तीन दिन में मिल जाती है। अब ब्रेस्ट कैंसर की मार्कर जांचों के लिए मरीजों को मुंबई और लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। बाहर जांच कराने के बाद रिपोर्ट एक महीने में आती है।
पैथोलॉजी की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन लता वर्मा ने बताया कि मंडल के जिलों में यह इकलौती लैब है। मुफ्त जांच की जा रही है। जेके कैंसर इंस्टीट्यूट और हैलट में कुल कैंसर रोगियों के 10 फीसदी ब्रेस्ट कैंसर के रोगी होते हैं, लेकिन मार्कर जांचों की सुविधा न होने से इलाज में देरी हो जाती थी। पैथोलॉजी विभाग में मार्कर जांचों की अत्याधुनिक सिस्टम वर्ष 2017 में आ गया था, लेकिन इसे अब शुरू किया गया है।
इम्युनो हिस्टोकेमिस्ट्री लैब का औपचारिक उद्घाटन सात जुलाई को हुआ। अब जांचें ढर्रे पर आ गई है। लैब में अबतक 30 जांचें हो चुकी हैं। पैथोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चयनिका काला ने बताया कि लैब में ओरल कैंसर, अंडाशय के कैंसर आदि की जांचें भी शुरू की जाएंगी।
अभी ब्रेस्ट कैंसर की जांचें हो रही हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. वर्मा ने बताया कि सर्जरी विभाग में एक रेजीडेंट पंच बायोप्सी लेता है। सैंपल समय से आ जा रहे हैं। अभी सुविधा हैलट के रोगियों को ही दी जा रही है। रेट लिस्ट तय हो जाने पर बाहर के रोगी भी लैब का लाभ ले सकेंगे।