कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कोरोना काल से बंद हुईं ट्रेनों को बहाल करने के निर्देश से कानपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली 11 जोड़ी मेमू ट्रेनों के चलने का रास्ता साफ हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक सप्ताह में मेमू ट्रेनों को चालू करने का निर्देश दिया है। अभी कानपुर से लखनऊ के बीच चार मेमू ट्रेन चल रही हैं। एक ट्रेन कानपुर से लखनऊ के चारबाग स्टेशन तक और दूसरी लखनऊ के उतरेटिया जंक्शन तक संचालित हो रही है।
कोरोना काल के पहले इस रूट पर 13 जोड़ी मेमू ट्रेनों का संचालन हो रहा था। कानपुर से लखनऊ के बीच रोजना करीब सात से आठ हजार यात्री सफर करते हैं। इसमें करीब चार हजार दैनिक यात्री हैं, जो नौकरी और व्यापार के सिलसिले से कानपुर आते जाते हैं। मेमू के बंद होने से यात्री लखनऊ से कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस से आते जाते हैं।
इससे इन ट्रेनों में भी लोड होता है। कानपुर-लखनऊ एमएसटी मित्र समिति के मीडिया प्रभारी निखिल त्रिपाठी ने बताया कि यात्री लंबे समय से इन ट्रेनों को बहाल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन, अभी तक इन्हें चलाया नहीं जा सका। अब रेल मंत्री के निर्देश पर यात्रियों को राहत मिलेगी। कानपुर सेंट्रल केे डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि मुख्यालय के अफसरों के निर्देश पर सूची बनाकर भेजी जाएगी।