बड़ी खबर : मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया को पुलिस ने घर के अंदर ही किया नजरबंद

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ/स्टेट डेस्क। कानपुर हिंसा के बाद राजनीतिक गलियारे में खासी हलचल हो गयी है। जहां एक और सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे के खिलाफ शब्दों के तीर चला रहे हैं वहीं कुछ नेता राजनीतिक रोटियां सेंकने में लग गए हैं। ऐसे में मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सपा नेत्री सुमैया राणा ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान एवं कानपुर में पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी कर ली।

जैसे ही लखनऊ पुलिस को इस बात की जानकारी हुई के वे दो सौ कार्यकर्ताओं के साथ 1090 चौराहे पर प्रदर्शन करने जा रही हैं तो पुलिस ने सुमैया राणा को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया। सुमैया ने अपने हाउस अरेस्ट होने की सूचना खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिंह का कहना है कि सुमैया राणा कानपुर में हुई हिंसा को लेकर अपने समर्थकों के साथ 1090 चौराहे पर ज्ञापन देने की ज़िद पर अड़ी थीं। उनसे कहा गया कि वे घर पर ही ज्ञापन दे दें पर वे नहीं मानीं। इस पर उन्हें घर के अंदर ही नज़रबंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…