बड़ी खबर : एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की एक यूनिट ठप होने से प्रदेश में होगा बिजली का संकट

उत्तर प्रदेश

ऊंचाहार, दीपचंद। उत्तर प्रदेश में बिजली के संकट के बादल छाने वाले है। प्रदेश के कई जिलों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी। एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की एक इकाई तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई है। जिससे की बिजली का उत्पादन 500 मेगावाट घट गया है।

इस समय बिजली का उत्पादन 850 मेगावाट ही हो पा रहा है। जबकि थर्मल पावर प्लांट की उत्पादन क्षमता कुल 1560 मेगावाट की है। इसमें से 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन सोलर के द्वारा किया जाता है, शेष 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन थर्मल पावर से किया जाता है। इसमें यूनिट नम्बर एक का मेन्टीनेंस चल रहा है। इसके चलते 210 मेगावाट बिजली यूनिट पहले से ही बंद है।

वहीं एनटीपीसी के जीएम की पीआरओ कोमल वर्मा ने कहा कि एनटीपीसी के इंजीनियर जुटे हुए हैं। जल्द ही यूनिट नम्बर छह की तकनीकी खराबी को जल्द दूर करके इसको चला दिया जाएगा।