स्टेट डेस्क/ लखनऊ। 18 जून शनिवार को यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट कल दोपहर दो बजे और इंटरमीडिएट के परिणाम शाम बजे घोषित किए जाएंगे।
यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच हुई थी।
परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।