लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार सुबह 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों की सूची में डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। आईपीएस एसके भगत को चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। आईपीएस राकेश प्रकाश सिंह को सीतापुर से मीर्जापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाकर भेजा है।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
देखें लिस्ट-
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-25-at-12.22.21-PM-658x1024.jpeg)