बड़ी खबर : यूपी सरकार का फैसला, अब 100 यूनिट तक तीन रुपये की दर से देना होगा चार्ज

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में यूपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य में बिजली विभाग ने दरें नहीं बढ़ाई हैं. प्रदेश में अधिकतम स्लैब सीमा को कम किया गया. अब घरेलु उपभोक्ताओं को 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर बिजली बिल देना होगा, पहले ये दर सात रुपए थी.

यूपी में बिजली की दरों और यूनिट रेंज में बदलाव किया गया है. अधिकतम स्लैब सीमा को कम करके नई बिजली दरें लागू की गईं. एक से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट और 151 से 300 यूनिट तक छह रुपए प्रति यूनिट बिजली दर से बिल देना होगा. वहीं 301 से 500 यूनिट तक 6.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली जबकि 501 यूनिट से ऊपर 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर लागू होगी.

पहले एक से 150 और 151 से 300 यूनिट के स्लैब से बिजली बिल के रेट तय किये गए थे. अब एक से 100, 100 से 150 और 151 से 300 यूनिट कर दिया गया है. औसत 50 पैसे प्रति यूनिट का फायदा उपभोगता को मिलेगा.

नई बिजली दरों के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि नियामक आयोग ने उपभोक्ता परिषद की ज्यादातर मांगों को मान लिया है. बता दें कि बीते दिनों बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने की खबरें आ रही थीं. उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं के निकल रहे सरप्लस पर नोएडा पॉवर कंपनी में बिजली दरें कम करके आगे का रास्ता खोल दिया गया है.

बहुत जल्द प्रदेश के उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ता परिषद माननीय अपीलेट ट्रिब्यूनल में उपभोक्ताओं के पक्ष में अपनी बात रख कर बिजली कंपनियों द्वारा खड़े किए जा रहे व्यवधान को समाप्त करा कर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कमी का लाभ दिलाएगा।

बता दे कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में नोएडा पॉवर कंपनी उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 10 फीसदी डिस्काउंट देगी. इसके अलावा गरीब बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट का ही चार्ज देना होगा. इनकी उपभोक्ता की संख्या करीब एक करोड़ 39 लाख है.