यूपी : नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

Local news उत्तर प्रदेश लखनऊ

स्टेट डेस्क/लखनऊ। यूपीएसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पांच आरोपियों में राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर एवं अरुणेश विश्वकर्मा शामिल हैं।

एसटीएफ द्वारा पूछताछ किये जाने पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था और लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

एसटीएफ ने आरोपियों के पास से नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल एवं स्वाब स्टिक बरामद किया है। बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत बाजार मूल्य के अनुसार लगभग चार करोड़ रुपये है। वाराणसी एसटीएफ द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें…