स्टेट डेस्क/बीपी टीम : रामपुर के स्वार से सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां ने मतदान के बाद बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश में आजम खां की कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है। आजम खां ने रामपुर के साथ ही यूपी का बड़ा विकास किया है।
आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है। यह भाजपा की गलतफहमी है और आजम खां को जेल में बंद करने की प्रतिक्रिया भाजपा शायद दस मार्च को देखेगी।
यह भी पढ़े…