आजम खां को जेल में बंद करने का नतीजा दस को देखेगी भाजपा : अब्दुल्ला आजम

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/बीपी टीम : रामपुर के स्वार से सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां ने मतदान के बाद बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश में आजम खां की कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है। आजम खां ने रामपुर के साथ ही यूपी का बड़ा विकास किया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है। यह भाजपा की गलतफहमी है और आजम खां को जेल में बंद करने की प्रतिक्रिया भाजपा शायद दस मार्च को देखेगी।

यह भी पढ़े…