एक सप्ताह तक मनाया जायेगा भाजपा का स्थापना दिवस, विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। आगामी छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस एक साप्ताहिक कार्यक्रम के तौर पर मनाएगी। इस दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भी एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस संदर्भ में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने एक तैयारी बैठक की, जिसमें साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजपाई पूरे जिले में हर दिन एक नए कार्यक्रम का आयोजन करेंगे जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर से लेकर 100 तक स्वच्छता अभियान मरीजों को फल वितरण करने का कार्यक्रम स्वास्थ्य परीक्षण शिविर महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई और प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे।

पाठक ने बताया की पार्टी अपना स्थापना दिवस तीन स्तर पर मनाएगी जिसके अंतर्गत सबसे पहले पार्टी का ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद पार्टी के पदाधिकारी निर्धारित रूट पर एक शोभायात्रा निकालेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को दर्शाया जाएगा। इस शोभायात्रा में बड़ी एलईडी लगाई जाएगी जो राहगीरों और शहरवासियों को प्रधानमंत्री के विचारों से अवगत कराएगी।

अंबेडकर जयंती को लेकर पार्टी ने इस बार खास तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में कार्यकर्ता अपने घरों और कार्यालयों में अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें…

इसी के साथ एक संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। सुनील बजाज ने बताया कि अंबेडकर जी के जीवन के संघर्ष और उनके समाज के प्रति योगदान को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।