मुख्तार अंसारी और बेटा अब्बास दोनों ही सुभासपा के टिकट पर मऊ सदर सीट के लिए करेंगे नामांकन

Politics उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी जेल से ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के चुनाव चिन्ह पर मऊ सदर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उनके बेटे अब्बास अंसारी भी यहां नामांकन करायेंगे। यह जानकारी मुख्तार के वकील दरोगा सिंह ने दी।

वहीं मुख्तार अंसारी के मऊ सदर से विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मऊ सदर से मुख्तार अंसारी और उसके पुत्र अब्बास अंसारी दोनों ही इस बार सुभासपा के टिकट से नामांकन करेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद इस पर विचार किया जाएगा कि वहां से अंतिम तौर पर कौन चुनाव लड़ेगा।

पिता-पुत्र के एक साथ नामांकन करने से सियासी बाजार गर्म हो गया है कि अब सदर विधायक मुख्तार अपनी विरासत बेटे को सौंपने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि अगर किसी एक का नामांकन रद भी हो गया तो यहां से एक व्‍यक्ति चुनाव के मैदान में मौजूद रहेगा।

दरोगा सिंह ने बताया कि विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) की अदालत के समक्ष एक याचिका प्रस्तुत की थी जिसमें मुख्तार के वकील, नोटरी वकील, प्रस्तावकों और फोटोग्राफर को उनके हस्ताक्षर और अन्य की औपचारिकता पूरी करने के लिए बांदा जेल में उनसे मिलने की अनुमति दी गई थी। मऊ सदर सीट से नामांकन दाखिल करने की औपचारिकताएं को लेकर कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है।

दरोगा सिंह ने कहा कि एसबीएसपी ने मऊ सदर सीट से अपने टिकट पर मुख्तार को उतारने का फैसला किया है। अदालत के समक्ष प्रस्तुत याचिका के साथ पार्टी चिन्ह, छड़ी और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए गए है। मुख्तार 1996 में मऊ सदर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सदस्य के रूप में विजयी हुए थे। तब से, उन्होंने लगातार सभी चुनावों में सीट जीती है और यह छठी बार होगा जब वह इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें…