कानपुर हिंसा में बिल्डर हाजी वसी का बेटा रहमान गिरफ्तार, मुख्य आरोपियों समेत अन्य को फंडिंग करने का आरोप, देखता था सारा कारोबार

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

बीपी प्रतिनिधि। कानपुर हिंसा के आरोपी शहर के बड़े बिल्डरों में शामिल हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को पुलिस ने रविवार रात में गिरफ्तार कर लिया है। हाजी वसी की गिरफ्तारी के लिए रहमान पर लगातार शिकंजा कस रही एसआईटी ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि रहमान के जरिए ही बिल्डर हाजी वसी ने हिंसा के मुख्य आरोपियों हयात जफर समेत अन्य को फंडिंग की थी। रहमान ही वसी के सारे बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी और कंस्ट्रक्शन का कारोबार देखता है।

हाजी वसी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रहमान से पूछताछ के आधार पर कई ठिकानों पर दबिश दीजा रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने रहमान को अरेस्ट कर लिया। एनबीडब्ल्यू के बाद हाजी वसी के घर की कुर्की की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। अगर हाजी वसी ने सरेंडर नहीं किया, तो संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।

पुलिस ने हाजी वसी के बेटे की कॉल डिटेल चेक की, तो शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों के नाम सामने आए। ये लोग हाजी वसी और उसके बेटे को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। इस तरह के लोगों का भी कच्चा चिट्‌ठा पुलिस कमिश्नर ने खंगालने का आदेश दिया है। अगर किसी को भूमिका सामने आई, तो उसे भी साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।