आज शाम को थम जाएगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में तीन चरणों का मतदान हो चुका है। 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है, आज वहीं चौथे फेज के चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है। सियासी दलों के दिग्गज स्टार प्रचारकों ने चौथे और पांचवें चरण के मतदान के लिए ताकत झोंकना शुरू कर दिया है।

बता दें कि सोमवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा केपी कॉलेज मैदान में होगी। गृह मंत्री अमित शाह पीलीभीत, सीतापुर और बाराबंकी में जनसभा करेंगे, शाम को वाराणसी में बैठक करेंगे। हरदोई, रायबरेली और लखनऊ में सीएम योगी रहेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शहर में तीन जगह सभा करेंगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करछना, शंकरगढ़ में सभा और इलाहाबाद उत्तरी में घर-घर प्रचार करेंगे।

प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में असदुद्दीन ओवैसी में सभा करेंगे, बाबू सिंह कुशवाहा सभा करेंगे। कौशांबी में अपना दल एस की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सभा गुलाबीपुर में होगी। वहीं भाजपा के सांसद व दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी देवरिया जिले की चार विधानसभाओं में रोड शो व सभा करेंगे। चौथे चरण में नौ जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं।

यह भी पढ़े…