सावधान : अब जहां चालान कटेगा वही देना होगा डिजिटल भुगतान

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। प्रदेश में अब वाहनों का चालान डिजिटल तरीके से किया जायेगा। यातायात पुलिस को हाईटेक बनाने की दिशा में ट्रैफिक निदेशालय यह कदम उठाया है। अब वाहनों के चालान की रकम के लिए पोस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन से उसी समय डिजिटल तरीके से भुगतान करना होगा। राज्य के सभी जिलों की ट्रैफिक पुलिस को लगभग 10,000 पोस मशीनों से लैस किया जाएगा।

प्रथम चरण के लिए 2000 मशीनें आ गई हैं, अभी इनमें से 50 लखनऊ ट्रैफिक पुलिस को मिली हैं, जिनका ट्रायल शुरू हो गया है। इस समय चालान का जुर्माना एसपी ट्रैफिक अथवा डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय या अन्य निर्धारित स्थानों पर ही जमा करने की सुविधा है। फिलहाल अब डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था की गई है।

एडीजी ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पोस मशीन से डिजिटल पेमेंट कराने के प्रशिक्षण की अब जिम्मेदारी एसबीआई के स्टाफ को दी गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार को एसबीआई के कर्मचारी पुलिस को इसके टिप्स देंगे। साथ ही इस मशीन के माध्यम से पुराने चालान भी जमा कराने की व्यवस्था की जा रही है।