शाहजहांपुर, चंद्रकांत दीक्षित। अमृत महोत्सव के समापन के उपलक्ष में जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह सेठ के नेतृत्व में बड़े चौक चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें जनता इंटर कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों व ऑल सैंट स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष किया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों का भी सहयोग रहा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपीएस आनंद ने किया एनसीसी कैडेट ने एसपी को सलामी दी पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पूरी मानव संखला का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने पूरी मेहनत और लगन से तिरंगा यात्रा निकाली देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम किए जो सराहनीय है। अध्यापक जयंत प्रसाद ने देशभक्ति गीतों को गाकर वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम,वीरपाल, अशोक गुप्ता, राजीव खन्ना, व जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामपाल अध्यापक डॉ अमर सिंह, आदि लोग मौजूद थे।