नाग देवता को दूध चढ़ाकर मनाया नागपंचमी का त्यौहार

उत्तर प्रदेश

बंडा/शाहजहांपुर/चंद्रकांत दीक्षित। मंगलवार को नगर में नागपंचमी पर्व पारंम्परिक श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने मंदिरों में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की।‌ कई स्थानों पर मेले का आयोजन भी किया गया। इस त्यौहार को लेकर लोगों ने घरों की साफ सफाई की तथा महिलाओं ने गाय के गोबर से घर के चारों ओर घेरा लगाया।

हिंदुओं के पवित्र त्यौहारों में शामिल नागपंचमी के त्यौहार का अत्याधिक महत्व है। बंडा में भोर से ही लोगों ने मंदिरों में भगवान शिव के गले की शोभा बढ़ाने वाले नाग देवता को दूध , मीठा,चना अर्पित किया। नागपंचमी पर्व पर महिलाओं ने अपने अपने घरों में ही नाग देवता की पूजा की। इस अवसर पर घरों में तरह तरह के व्यंजन भी बनाये गये।

नागपंचमी त्यौहार की मान्यता है कि इस दिन सांपों को दूध पिलाने व पूजा करने से सांपों के भय से मुक्ति मिलती है। इस दौरान नगर के पसियापुर, अजमतपुर व आलमपुर पिपरिया में मेले का आयोजन किया गया जहां बच्चों ने अपनी पसंद की चीजें को खरीदारी की वहीं महिलाओं ने भी अपने श्रृंगार का आइटम पंसद किया। नागपंचमी के मेले में हुयी कुश्ती में पहलवानों ने जोर अजमाइश की।‌ पसियापुर में नागपंचमी मेले लोगों की भीड़ ने नाग देवता के दर्शन भी किये।