कानपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने विधानसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार, सौंपा ज्ञापन

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। इस कारण आज उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाई।

उन्होंने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उन्हें सम्मान पेंशन दी जाए, बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए और सरकारी अस्पतालों में सेनानी के आश्रितों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही कहा कि यदि इसके बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम विधानसभा का घेराव करेंगे।

यह भी पढ़ें…