चंदौली : मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, दो दर्जन लोग घायल

उत्तर प्रदेश

चंदौली/बीपी प्रतिनिधि। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। सोमवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच खबर आ रहा है कि चंदौली जिले के एक मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया है। इसमें तकरीबन दो दर्जन लोग घायल हो गए।

मधुमक्खियों के हमले से मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मधुमक्खियों ने सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में बने बूथ पर हमला बोला है। सैयदराजा विधानसभा सीट यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से एक है। पूर्वांचल के चंदौली जिले के तहत आने वाली इस विधानसभा सीट के तमाम गांव बिहार सीमा से सटे हुए हैं। यहां कर्मनाशा नदी यूपी और बिहार को बांटती है।

फिलहाल यहां से पूर्वांचल के चर्चित माफिया डॉन ब्रजेश सिंह के भतीजे सुशील कुमार सिंह बीजेपी से विधायक हैं। यह सीट बाहुबलियों की राजनीतिक टक्कर का भी गवाह रहा है। इस बार यहां बीजेपी, एसपी और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। सैयदराजा से बीजेपी ने मौजूदा विधायक सुशील सिंह पर एक बार फिर भरोसा जताया है। सिंह माफिया डॉन ब्रजेश सिंह के भतीजे हैं।

यह भी पढ़ें…