बिजली बिलों में गड़बड़ी पर गंभीर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, त्योहारों में आपूर्ति दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

Local news उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ/स्टेट डेस्क। बिजली व्यवस्था से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने रविवार को टीम-09 के साथ इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने अफसरों से प्रदेश में बिजली की मांग तथा आपूर्ति में भी समन्वय बनाने को कहा है।

साथ ही स्पष्ट किया कि उपभोक्ता के पास गलत बिल नहीं पहुंचना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद के अवसर पर प्रदेश में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के जरूरी उपाय किए जाएं। कहीं, किसी भी जिले में अनावश्यक कटौती न हो। इसके साथ ही उनका निर्देश है कि सभी धर्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता, पेयजल आदि के प्रबंध पर भी प्रशासन की नजर रहनी चाहिए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों की दिल्ली यात्रा के दौरान मेरी गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही ऊर्जा मंत्री और रेल मंत्री के साथ बिजली आपूर्ति के सम्बंध में बातचीत हुई। तीनों ने बिजली मुद्दे पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे सूबे को अतिरिक्त रैक देने जा जा रहा है। भारत सरकार की ओर से प्रदेश को अतिरिक्त बिजली भी मिलेगी। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं।

सूबे के मुखिया ने कहा कि हर हाल में यह तय करना होगा कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय से बिल मिल जाए। उन्होंने कहा कि ओवरबिलिंग अथवा विलंब से बिल दिया जाने से उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

साथ ही वह निराश होकर बिल जमा करने के प्रति उत्साहित भी नहीं होता। समय से और सही बिल देने के लिए उन्होंने एक ठोस कार्ययोजना पर काम करने के लिए भी अफसरों को ताकीद दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्शन सिस्टम में सुधार की जरूरत पर भी अफसरों को चेताया है।

यह भी पढ़ें…