चित्रकूट : बीजेपी नेताओं ने पंचायत सचिव को धुना, काम रोककर धरने पर बैठ गए कर्मचारी

Local news trending उत्तर प्रदेश कानपुर

चित्रकूट, बीपी प्रतिनिधि। योगीराज2.0 में एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार बार भाजपा नेताओं से प्रशासन के काम में हस्तक्षेप न करने की हिदायत दे रहे हैं। इसीक्रम में ललितपुर में उन्होंने अपनी ही पार्टी के लोगों को दलाली बंद करने को कहा पर कार्यकर्ता हैं कि उनकी बखिया उधेड़ने में लगे हैं। चित्रकूट जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने ग्राम पंचायत सचिव को पीट दिया। मामले कि रिपोर्ट तो दर्ज हो गई पर गिरफ्तारी नहीं हुई है।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पंचायतीराज एवं ग्राम विकास विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। पीड़ित सचिव घनश्याम दास शुक्ला को न्याय दिलाने के लिए विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। इसके साथ ही, विकास भवन में धरना भी चल रहा है। 


आरोप है कि गुरुवार शाम भाजयुमो के जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर में पहुंचकर सचिव की पिटाई की थी। सचिव ने बताया है कि भाजयुमो के नेता पंचायत भवन को बरात ठहराने के लिए भवन मांग रहे थे, तो उन्होंने अफसरों से अनुमति लेने के लिए कहा था। 


इसी से नाराज होकर उसकी पिटाई की गई है। इस मामले में चित्रकूट ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम शुक्ला की तहरीर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ हीरो मिश्रा समेत चार लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

इस रिपोर्ट के दर्ज होने के बाद भाजयुमो के नेताओं ने थाना परिसर में धरना देकर कहा है कि सचिव ने उनके पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपशब्द कहे हैं। इसलिए वाद-विवाद हुआ था,  आरोप लगाने वाले सचिव के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई है।