चित्रकूट : ट्रक संचालक ने दी धमकी, कहा- सीएम के सुरक्षा अधिकारी का भतीजा हूं, हमसे पंगा मत लेना

Local news उत्तर प्रदेश

चित्रकूट/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सोशल मीडिया पर शनिवार को एक ऑडियो वायरल हुआ। इस ऑडियो में एक ट्रक संचालक तहबाजारी मांगने पर ठेकेदार के कर्मचारियों को फोन पर धमकी देते हुए कह रहा है कि मैं सीएम के सुरक्षा अधिकारी का भतीजा हूं। मेरी तीन गाड़ियां चल रही हैं, उनको मत रुकवाना। हमसे पंगा मत लेना। एसपी अतुल शर्मा ने इसकी जांच एएसपी शैलेंद्र कुमार राय को सौंपी है।

वायरल ऑडियो में एक शख्स खुद को सीएम के सुरक्षा अधिकारी का भतीजा बताते हुए जिला पंचायत के तहबाजारी ठेकेदार के कर्मचारियों से बातचीत कर रहा है। उसने कर्मचारी से कहा कि यहां के अधिकारी उसे अच्छी तरह से जानते हैं। उसकी तीन गाड़ियां चल रही हैं, जिनसे यहां से लेकर प्रयागराज तक कोई एंट्री नहीं ली जाती है।

कर्मचारी ने जब कहा कि वह ठेकेदार से बात कराएंगे, तो उस शख्स ने स्पष्ट तौर बोला कि वह किसी से बात नहीं करेगा। उसने अपने चालकों से कह दिया है कि अगर कोई गाड़ी रुकवाए, तो सीधे चढ़ा देना। दो-चार अगर मर भी गए, तो उनका कुछ होने वाला नहीं है। एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि वायरल ऑडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच एएसपी से कराई जा रही है। इस तरह धमकी देकर सरकार को बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें…