स्टेट डेस्क/ बीपी प्रतिनिधि। शनिवार सुबह प्रदेश के चित्रकूट जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक घायल है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना चित्रकूट जिले में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के भरतकूप थाना इलाके में सड़क किनारे सो रहे ग्रामीणों को अनियंत्रित टमाटर लदे पिकअप ने रौंद दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चित्रकूट हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हुई छह लोगों की मौत पर दुख जताया है। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को पचास हजार देने की घोषणा की। नरेश पुत्र शिवरतन निवासी जारी, अरविंद पुत्र नथुआ निवासी जारी, रामरूप पुत्र प्यारेलाल निवासी जारी, छक्का पुत्र मातादीन निवासी जारी, सोमदत्त पुत्र रोली प्रताप निवासी कोहारी थाना पहाड़ी की मौत हुई है और जिला अस्पताल में भानु प्रताप की मौत हो गई।
भगवानदास पुत्र ललुआ (45) निवासी जारी, राम नारायण पुत्र कल्लू (50) निवासी बड़ोखर बुजुर्ग थाना गिरवां घायल है जिनका इलाज़ चल रहा है।
यह भी पढ़े….