सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में ली शपथ, अखिलेश यादव शपथ लेने पहुंचे

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क : सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा के पहली बार सदस्य बने। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ को विधान सभा सदस्य के पद की शपथ दिलाई। साल 1998 में सीएम पहली बार लोकसभा के सदस्य बने थे।

विधान भवन में विधानसभा सदस्य की शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि 18वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथग्रहण का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। विधानसभा सदस्यों के स्वागत के लिए तैयार है। हम प्रदेश के विकास को आगे बढाने का संकल्प भी लेंगे और सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं। ऐसी अपेक्षा है कि सभी सदस्य सदन की मर्यादा और विकास में सभी रुचि लेकर कार्य करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी सदस्य सदन की मर्यादा, परंपरा का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाएंगे और आने वाले समय में यूपी के समग्र विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

इस दौरान सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे। फिर विरोधी दल नेता सपा मुखिया अखिलेश यादव तथा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शपथ लेंगे। साथ ही रामपुर के स्वार टांडा से विधायक निर्वाचित आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां भी आज शपथ ले सकते हैं।