आज से तीनदिवसीय दौरे पर गोरखपुर में होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। चार फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे फिर सीएम योगी पांच फरवरी को लखनऊ आएंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पार्टी के महानगर, विधायक प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ बूथ अध्यक्षों की बैठक को भी संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ साढ़े तीन बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। फिर चार बजे वो सरस्वती विद्या मंदिर, आर्य नगर में कार्यकर्ताओं को संबोधिकत करेंगे इसके बाद रात को वो गोरखनाथ मंदिर में विश्राम करेंगे।

इसके बाद 4 फरवरी को सीएम योगी सुबह साढ़े 10 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। फिर गोरखपुर क्लब में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सीएम, गोरखपुर क्लब में ही दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक मतदाता जागरूक सम्मेलन और शाम चार बजे गोरखपुर में ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। गोरखनाथ मंदिर में ही रात को विश्राम करने के बाद वो पांच फरवरी को डोर-टू-डोर कैंपन करेंगे. इस दौरान सुबह 9 बजे सीएम योगी सिख समाज के लोगों के बीच मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में भी जाएंगे।

यह भी पढ़े…