स्टेट डेस्क/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन दशक से कोई भी पार्टी लगातार दो बार सरकार नहीं बना सकी थी लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिश्रम ने इस मिथक को तोड़ दिया। यह बात निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस मैंने बधाई और शुभकामना देने के लिए की है।
निषाद ने कहा कि देश का जो अनाज गोदामों में जमा था उसे कल्याणकारी योजनाओं के तहत गरीबों तक पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। भारतीय जनता पार्टी हमारी बड़ी पार्टी है। मैं उसका छोटा भाई हूं। उन्होंने कहा कि सभी विधायक और मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ रहकर मर्यादित तौर पर काम करेंगे।
निषाद ने कहा कि मेरी राजनीतिक दलों से अपील है कि उन्हें ही टिकट दें, जिनकी छवि अच्छी हो। मैंने तो अच्छी छवि के लोगों को ही टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में हमारे ऊपर अत्याचार किए हैं। हमारे भाई पर गोली चलवाई और मेरा भाई मारा गया। उन्होंने कहा कि आरक्षण हमारी प्रमुख मांग है। हम शर्तों कि नहीं सिद्धांतों की राजनीति करते हैं।
यह भी पढ़ें…
हमने हंड्रेड परसेंट हारी सीट पर जीत दिलवाई है। भारतीय जनता पार्टी हमारे बड़े भाई की भूमिका में है, जो देंगे वह स्वीकार है। संवाददाता सम्मेलन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मौजूद थे। विदित हो कि छह विधायक निषाद पार्टी के सिम्बल ‘भोजन भरी थाली’ से चुनाव लड़कर जीते और पांच विधायकों को बीजेपी के सिम्बल से जीत मिली है।