अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा एक चौराहा : योगी आदित्यनाथ

Politics उत्तर प्रदेश

अयोध्या/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। पहले चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कई शहरों में जनसभाएं कीं। चुनाव के प्रचार के सिलसिले में योगी जब कासगंज पहुंचे तो वहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि की तरफ जाने वाले एक प्रमुख चौराहे का नाम भी भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर होना चाहिए। ये हमारा संकल्प है। हम इस रूप में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम यहां मुंबई की फिल्म सिटी ला रहे हैं। युवाओं को फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। हमने भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में एक अकादमी बनाने का भी फैसला किया है। हमने बिना किसी भेदभाव के सभी को कल्याणकारी योजनाएं प्रदान की हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर करना, मैं समझता हूं जो भी राम मंदिर के दर्शन के लिए आएगा वो यहीं से निकलेगा, तो लता मंगेशकर जी के भजन भी याद आएंगे और उनके लिए गर्व भी होगा। बता दें कि कासगंज जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को चुनाव होना है। जिले में कासगंज, अमांपुर और पटियाली विधानसभाएं हैं। कासगंज में 1969 में पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चुनाव प्रचार के लिए आईं थी।

यह भी पढ़ें…