मेरठ में अखिलेश पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले -‘दंगा, राहजनी और लाल टोपी सुरक्षा के लिए खतरा’

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ आकांक्षा यादव : इस समय सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं। आज सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे और समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और कहा कि लाल टोपी सुरक्षा के लिए खतरा है। इस लाल टोपी का मतलब दंगा, राहजनी और किसानों की ट्यूबवेल मोटर चोरी हो जाना है।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग भयभीत हो गए। उन्होंने प्रत्याशी बदल दिए और मुजफ्फरनगर दंगों के प्रत्याशी बनाकर उन्होंने मंशा बता दी। आज मेरा मेरठ में दौरा नहीं था, लेकिन मैं अलग कार्यक्रम तयकर यहां सिवालखास आया हूं. लोकसभा में मैं यहां आया था।

साल 2017 के पहले क्या स्थिति थी, हर तीसरे दिन दंगा होता था, नौजवानों पर झूठे मुकदमे होते थे। किसान आत्महत्या करने को मजबूर था, बेटियों की सुरक्षा नहीं थी. 2017 में हमने आने के बाद पहला फैसला किसानों के कर्जमाफी का लिया। आगे सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के दो करोड़ 54 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि देने का कार्य हो रहा है। हमने सरकार में आने के बाद अवैध बूचड़खाने को बंद करने का काम किया।

यह भी पढ़े…