स्टेट डेस्क/बीपी टीम। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में अवैध बूचड़खाने बंद किए गए। हमने गौमाता को काटने ना देने का संकल्प लिया था। नौ लाख से ज्यादा निराश्रित को आश्रय स्थल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे। गौमाता को कटने नहीं देंगे और अन्नदाता को ज्यादा दाम भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती का बढ़ावा दिया जाएगा ताकि किसान को उचित दाम मिले। तीसरे बजट में प्रधानमंत्री ने इसका प्रावधान भी किया है।
प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों की दिलचस्पी बढ़ी है। सरकार भी इस दिशा में लोगों हर संभव कदम उठा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या हमारी आस्था का केंद्र है। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसका देश को इंतजार था। अयोध्या में बन रहे राममंदिर का श्रेय योगी ने पीएम को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वह काम करके दिखाया है, जो 500 साल में नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि अब जनता की बारी है। यू उमड़ा जनसैलाब पीएम मोदी के कामों के प्रति प्रेम है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने का दावा करते हुए योगी ने कहा कि यूपी में फिर एक बार 300 पार, यह बीजेपी का लक्ष्य है। चार चरणों में 200 के आसपास सीटें मिलने का रुझान है। पांच वें चरण के बाद सवा दो सौ और छठे सातवें तक याकड़ा 300 पार जाएगा। इस तरह 10 मार्च को बीजेपी 300 पार के साथ सरकार दोबारा से बनाएगी।
यह भी पढ़ें…