स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपये की बढ़ी हुई है। प्रति माह 3.65 लाख रुपये वेतन भत्ता पाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास अचल संपत्ति नहीं है। एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपये है।
उन्होंने 1.55 करोड़ रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की। इसमें भी करीब 1.50 करोड़ रुपये विभिन्न बैैंक के खातों में जमा, सावधि जमा और डाकघर में बचत पत्र के रूप में हैैं। 53 माह में उनकी संपत्ति लगभग 59 लाख रुपये बढ़ी है। साल 2017 में विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए नामांकन करते समय उन्होंने लगभग 96 लाख रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की थी। लोकसभा चुनाव 2014 में लगभग 72 लाख रुपये की संपत्ति थी। लोकसभा चुनाव 2014 में प्रत्याशी के रूप में योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार उनके पास एक पुरानी टाटा सफारी, एक टोयोटा इनोवा व एक टोयोटा फाच्र्यूनर थी। 2017 के एमएलसी में नामांकन करते समय इनोवा व फाच्र्यूनर थी। फिलहाल वर्तमान में कोई वाहन नहीं है।
बता दे साल 2014 के लोकसभा चुनाव तक सीएम योगी आदित्यनाथ के पास तीन लग्जरी गाड़ियां थी। इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और नई फॉर्च्यूनर शामिल है। उनके पास उस समय भी कोई अचल संपत्ति नहीं थी। 49 वर्षीय सीएम योगी आदित्यनाथ ने एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से 1992 में बीएससी किया है। इस समय कुल संपत्ति एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये है। आभूषण के नाम पर 20 ग्राम का स्वर्ण कुंडल और 10 ग्राम सोने की चेन में रुद्राक्ष की माला है। सुरक्षा की दृष्टि से एक रिवाल्वर व एक राइफल भी है। एक स्मार्टफोन भी है।