Lucknow, Beforeprint : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण युद्ध गति से चल रहा है। वही एक युवक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाकर उनकी पूजा शुरू कर दी है। राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में ये मंदिर बना है। जिस दिन राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था, उसी दिन इसी गांव में योगी के मंदिर की नींव रखी गई थी।
सोशल मीडिया पर सीएम की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग लिस्ट है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम सिटी अयोध्या में उनका एक ऐसा प्रशंसक और समर्थक भी है, जिसने उन्हें भगवान का दर्जा देते हुए उनका मंदिर बनवा दिया। अब इस मंदिर में रोज उनकी पूजा-अर्चना करता है, इतना ही नहीं यह भक्त खुद को सीएम योगी का प्रचारक बताते हुए उनके लिए गाने भी लिखता है और गाने भी गाता है।
अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बन चुका है और अब रोजाना उनकी प्रतिमा के सामने आरती और पूजा अर्चना की जा रही है. शहर से सटे मसौधा ब्लॉक में स्थित कल्याण भदरसा के मौर्या का पुरवा का रहने वाला प्रभाकर मौर्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से इतना प्रभावित है कि वह खुद भी सीएम योगी के तरह कपड़े पहनता है और उसने अब सीएम योगी के नाम का मंदिर बनाकर उनकी पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है। यही नहीं सीएम योगी प्रभाकर मौर्या को सम्मानित भी कर चुके हैं.
हरीधाम पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु राम दिनेश आचार्य ने कहा कि इस देश में अपनी भावना व्यक्त करने का सबको अधिकार है। भावनाओं के अनुरूप गुरु और संत को भगवान की उपाधि देने का अधिकार है। जिस तरह दुष्टों का अत्याचार खत्म करके भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की थी, इस भाव से प्रेरित होकर युवक ने योगी जी के मंदिर का निर्माण कराया है. उसकी भावना का हम लोग सम्मान करते हैं।
यह भी पढ़े..