प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने पुलिस एवं भर्ती प्रोन्नति बोर्ड को दिया ज्ञापन

Local news उत्तर प्रदेश प्रयागराज

प्रयागराज/बीपी प्रतिनिधि। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने पुलिस प्रोन्नति एंव भर्ती बोर्ड से आरक्षी व सब इंस्पेक्टर भर्ती में उम्र सीमा में प्रतियोगियों को छूट देने की मांग की है। आरक्षी की अधिकतम आयुसीमा 22 से 25 वर्ष करने व सब इंस्पेक्टर की आयुसीमा अधिकतम 30 साल किए जाने की मांग की है। इस संबंध में बोर्ड को प्रतियोगियों ने ज्ञापन भी भेजा है।

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि ट्रेनिंग में आरक्षण की छूट नहीं है, जब सबसे कठिन ट्रेनिंग आईपीएस की ट्रेनिंग को सामान्य वर्ग 30 वर्ष, आरक्षित वर्ग 35 वर्ष में कर सकता है तो दरोगा सिपाही भर्ती के युवा 30 व 25 वर्ष में ट्रेनिंग क्यों नहीं कर सकते हैं।

जो भी सत्ताधारी है, वह केवल वोट लेने के लिए चुनावी वर्ष में भर्ती देता है, जिसका नुकसान उन युवाओं को उठाना पड़ता है जो विगत 5 वर्ष दरोगा सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि भर्ती प्रतिवर्ष उसी तरह निकली जानी चाहिए जिस तरह संघ लोक सेवा आयोग व लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष निकाला जाता है।

यह भी पढ़ें…