बंडा,शाहजहांपुर, चंद्रकांत दीक्षित। नगर पंचायत की तरफ से गली मोहल्लों में प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाईं गई है। स्ट्रीट लाइट लगवाने को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई है। बाबा चरनदास कालोनी के निवासी सुखवंत सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करते हुए बताया कि उनके मोहल्ले में नगर पंचायत की तरफ से कोई लाइट नहीं लगाईं गई है।
लाईंटे आयी थी लेकिन उनके मोहल्ले में कोई लाइट नहीं लगाईं गई है। सुखवंत सिंह ने बताया बारिश के मौसम में रात के समय में निकलने वाले राहगीरों और मोहल्ले वालों को अंधेरे के कारण कीचड़ और गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है।
लाइट न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुखवंत सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर शिकायत दर्ज कराकर समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की है।