शुक्रवार के मुकाबले ​कम मिले कोरोना के नए संक्रमित

Health उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/प्रतिनिधि। कानपुर में कोहराम मचा रहे कोरोना ने शनिवार को भी अपना प्रचंड रूप दिखाया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को नए संक्रमितों की संख्या करीब एक सैकड़ा कम रही। शनिवार को कानपुर में 360 नए कोरोना संक्रमित मिले।

सीएमओ की रिपोर्ट में कानपुर में 360 नए सं​क्रमित मिलने के साथ ही एक्टिव केस बढ़कर अब 2537 पर पहुंच गए हैं। बता दें कि एक दिन पहले कानपुर में 457 नए संक्रमित मिले थे। हॉटस्पॉट बने आइआइटी में शनिवार के भी नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। आइआइटी में पिछले 18 दिनों से रोजाना नए संक्रमित मिल रहे हैं।

इसके अलावा सीएसजेएम यूनीवर्सिटी, एचबीटीयू और मेडिकल कॉलेज भी नए हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे हैं। इस बीच 82 संक्रमित स्वस्थ हो गए। इसमें 81 जहां होम आइसोलेशन में कोरोना से ठीक हुए, वहीं एक मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। हालांकि, शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को टेस्टिंग भी कम हुई। शनिवार को 5511 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई।

यह भी पढ़ें…