सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया गया महंगा, शुल्क दर की नई लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। सावन में विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को मंगला आरती का शुल्क 15 सौ रुपये से बढ़ाकर दो हजार कर दिया गया है। विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने आरती और दर्शन-पूजन के शुल्क दर की नई लिस्ट जारी कर दी है।

सावन के सोमवार पर विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन का शुल्क 500 रुपये से बढ़ाकर 750 प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। सावन के अन्य दिनों में सुगम दर्शन का शुल्क 500 रुपये ही रहेगा। मंगला आरती का शुल्क 1500 रुपये से दो हजार हो गया है। पिछले वर्ष यह टिकट 700 रुपये में मिलता था। मध्याह्न भोग आरती, सप्त ऋषि आरती व शृंगार भोग आरती का टिकट पूरे माह 500 रुपये रहेगा, जबकि पिछले वर्ष यह शुल्क 200 रुपये था। यह जानकारी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने दी।

एक शास्त्रत्त्ी से रुद्राभिषेक कराने पर 700 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सोमवार को पांच शास्त्रत्त्ी से रुद्राभिषेक कराने पर तीन हजार लगेंगे। अन्य दिनों में 2100 रुपये शुल्क होगा। अगर श्रद्धालु सावन में सोमवार को विशेष शृंगार करना चाहते हैं तो उन्हें अब 20 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि विगत वर्ष यह धनराशि 15 हजार रुपये थी।

यह भी पढ़े..