डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जेडीयू के लल्लन सिंह पर साधा निशाना, कहा- लल्लन सिंह पर नीतीश कुमार का आशीर्वाद बरसता है

उत्तर प्रदेश

DESK : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जेडीयू के लल्लन सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “लल्लन सिंह पर नीतीश कुमार का आशीर्वाद बरसता है. वहीं, गोपाल इटालिया पर अरविंद केजरीवाल का रंग चढ़ चुका है. सिंह और इटालिया अपने आकाओं के लिए आखिर में भस्मासुर ही बनेंगे.” उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल विष पीकर बल्कि विष पचाकर आज देश की राजनीति की धुरी में हैं. उनको विष रूपी गाली देने की शुरुआत कर सोनिया गांधी ने कांग्रेस को हाशिए पर पहुंचा दिया. ‘आप’ और ‘जदयू’ के लिए यह सबक है.”

क्या बोले थे दोनों नेता?
दरअसल, JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा था, “BJP में रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, सुशील मोदी की हिम्मत है ये कहने का कि जो बीजेपी आज है वो अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का बनाया हुआ है? ये कह नहीं सकते हैं जिस दिन कहेंगे उस दिन इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.”

जबकि आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि कुछ ही घंटों के बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी. सीएम केजरीवाल ने गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट में लिखा था, “गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष है. उन्होंने सवाल पूछते और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है?”